गुंडागर्दी का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सत्यखबर यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – गुंडागर्दी का एक लाइव वीडियो रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो मॉडल टाउन स्तिथ मेला सिंह चोंक का है।इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक बोलेरो गाड़ी आती है उसमें से दो युवक उतरते ही साइड में खड़ी गाड़ी के अगले शीशे तोड़ते है। फिर गाड़ी बैठा शख्स घबराकर बाहर निकलता है तो फिर उसको डंडे मारते हैं और फिर गाड़ी के पिछले हिस्से के शीशे तोड़कर बोलेरो गाड़ी में फरार हो जाते हैं। इस घटना के समय मारपीट तोड़फोड़ को देख वहां से गुजर रहे लोगो भी एक बार तो स्तब्ध रह गए।
तो वही वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने इस लाइव घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस के पास अभी तक इस मामले की कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस इन युवकों की पहचान करने में जुट गई है पुलिस का कहना है कि इनकी पहचान होने के बाद ही पूरा मामला पता लग पाएगा कि आखिर यह सब क्यों हुआ । वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों को कानून नाम का कोई डर नहीं है।
पुलिस अधिकारी प्रमोद वालिया ने बताया कि रात को हमें सूचना मिली थी किसी पब्लिक की की मेला सिंह चौक के पास कोई लड़ाई झगड़ा हुआ। मौके पर हमारी टीम पहुंची लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला वहां से वह गाड़ी निकल चुकी थी आसपास से पता किया तो दुकानदार ने बताया कि कि कुछ दुकाने सोमवार के चलते बन्द थी तो वही कुछ दुकाने खुली थी। कोई फिगो गाड़ी और बोलेरो गाड़ी के बीच में झगड़ा किस बात को लेकर यह नहीं पता इससे संबंधित हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई। वीडियो में दिख रहे युवको की पहचान की जा रही है सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ।
मैंने खुद जाकर मौके पर लोगों से पूछताछ के लोगों ने कहा दस मिनट में ही सब कुछ हुआ और वो चले गए। वही अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी गई क्या दहशत के चलते ऐसा है कि पुलिस के पास नहीं आए इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है हम हर नागरिक के साथ हैं 24 घंटे पुलिस सहयोग के लिए खड़ी है अभी हम सीसीटीवी फुटेज को देखेंगे और उसके आधार पर जिसके नाम पर वह गाड़ी होगी उनको बुलाया जाएगा पूरी पूछताछ की जाएगी कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है।