हरियाणा

गुरुग्राम सीट हाथ से निकलती देख भाजपा ने निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल की कराने लगी है, जासूसी

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Haryana Crime
Haryana Crime: हरियाणा के जींद में हत्या पति! पत्नी के मुंह में जबरन स्प्रे डाला, मुक्का मारा, लातों से पीटा

गुरुग्राम विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट न मिलने पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे नवीन गोयल पर भाजपा हारने के डर से चुनावी गतिविधियों पर नजर रख रही है, जिसकी कमान भाजपा सरकार ने गुप्तचर विभाग को सौंपी हुई है। वही सीआईडी भी नवीन गोयल की हर सभा बैठक चुनावी दौरे यहां तक की भाषणों पर भी नजर बनाए हुए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम विधानसभा सीट पर जहां कांग्रेस ने पंजाबी प्रत्याशी मोहित ग्रोवर को चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं भाजपा ने मुकेश शर्मा को खड़ा किया है। जिससे पहले यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि उक्त सीट पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। लेकिन कुछ दिनों से चल रही चुनावी सरगर्मियां जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है, चुनाव प्रचार तेज होता जा रह है। जिससे गुड़गांव की चुनावी हवा को देखकर निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल (रॉयल) का कारवां दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि राष्ट्रीय पार्टी भाजपा को भी अलविदा कहकर पार्षद सीमा पाहुजा और बंटी पाहुजा ने अपने समर्थको के साथ नवीन गोयल का समर्थन कर दिया है, वहीं आप नेता अनुराधा शर्मा ने भी नवीन गोयल को जीत का आशीर्वाद दे दिया है, वह पहले आम आदमी पार्टी में थी। वहीं पटौदी से टिकट के दावेदार रहे सुमेर तंवर ने भी भाजपा छोड़ कर नवीन का सहयोग कर रहे है। जिससे मतदाताओं में यह चर्चाएं है कि अबकी बार गुड़गांव का ताज नवीन गोयल के सर पर ही बंधेगा। जिससे बौखलाई भाजपा सरकार इस सीट पर कब्जा करने के लिए जहां केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव प्रचार के लिए भेज रही है, वहीं गुप्तचर विभाग को भी निर्देश दे दिए हैं कि नवीन गोयल की सभी चुनावी गतिविधियों पर नजर रखी जाए। तथा पल-पल की खबर बीजेपी हाईकमान को तुरंत दी जाए। जिले की सबसे हॉट सीट बनी गुड़गांव विधानसभा में जहां पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी भाजपा के पक्ष में आ चुके हैं वही आज नितिन गडकरी भी वोट का निवेदन करने पहुंच रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि निगम निगम ने कई प्रत्याशियों पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग को अवगत करा चुकी है। नवीन पर जासूसी की भनक बीती शाम गुरुग्राम के अर्जुन नगर क्षेत्र में देखने को मिला जहां पर इन सभी बातों की चर्चाएं शहरवासी पर रहे थे। जहां पर एक पीसीआर की गाड़ी भी खड़ी हुई थी और उनके साथ सीआईडी के कर्मचारी भी चुनावी सभा पर नजर बनाए हुए थे। लोगों में चर्चा थी कि भाजपा नवीन गोयल के बढ़ते जनाधार से बोखलाहट में दिख रही है, भाजपा सरकार उनके खिलाफ कुछ भी षड्यंत्र कर सकती है। पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र अर्जुन नगर के लोगों का कहना था कि उन्होंने पिछले चुनाव में मोहित ग्रोवर को काफी सहयोग किया था, लेकिन उसके बाद वह कभी भी क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए। हालांकि उन्होंने उनके पिता स्वर्गीय मदनलाल ग्रोवर की काफी प्रशंसा की। लोगों ने नवीन गोयल से शहर में एक पंजाबी धर्मशाला बनाने की भी मांग की है। चुनाव धीरे-धीरे चरम सीमा पर पहुंच रहा है। किसका ताज किसके सिर पर बनेगा यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है लेकिन फिर भी जैसी जैसी चर्चाएं चल रही है,उसी के आधार पर हम आपको बता रहे हैं। जबकि जीत के दावे हर प्रत्याशी कर रहा है।

हरियाणा CET परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट
Haryana News: हरियाणा CET परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब खुलेगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल

Back to top button