राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम में श्मशान की दीवार गिरना दर्दनाक हादसा, भाजपा प्रत्याशी इंद्रजीत पीड़ित परिवारों के दुख में शामिल नहीं

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में बीते शनिवार शाम को अर्जुन नगर में श्मशान घाट की अचानक दीवार गिरने से गुड़गांव के पांच नागरिकों की जान चली गई इस घटना को जिसने भी सुना वही शब्द रह गया इस तरह की घटना गुड़गांव में अभी तक पहले कभी नहीं हुई थी श्मशान घाट की व्यवस्था को संभाल रही श्मशान घाट प्रबंधन समिति के जिम्मेदारी अच्छी तरह से ना संभालने के कारण इस तरह की घटना हुई इसमें हरियाणा सरकार और गुरुग्राम प्रशासन भी अपनी जिम्मेवारी से पीछे नहीं हट सकती गुरुग्राम श्मशान घाट की देखरेख कर रही समिति गुरुग्राम लोकल प्रशासन के अधीन में आती है इसलिए इस घटना में जितने दोषी समिति के सदस्य हैं उतना ही यहां का लोकल प्रशासन भी इसका जिम्मेवार है सरकार को तय करना चाहिए की किस प्रकार समिति में लोकल प्रशासन की लापरवाही के कारण इतने लोगों की जान गई समिति पर भी और लोकल प्रशासन के लोगों पर भी इसकी जवाबदेही बनती है उनके ऊपर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और एक जांच कमेटी बिठाकर इसकी जांच करानी चाहिए और जो जो इसमें दोषी है उनको सजा होनी चाहिए और तुरंत प्रभाव से इस शमशान घाट को देख रही समिति को भंग करना चाहिए|

वही गुरूग्राम आप जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को घटना स्थल पर पहुंचना चाहिए था तो वह स्वयं भी नहीं आए और ना उनका कोई प्रतिनिधि अभी तक घटनास्थल पर पहुंचा, पूर्व लोकसभा सांसद इंदरजीत व गुड़गांव के विधयाक सुधीर सिंगला कोई भी घटनास्थल पर खबर लिखे जानने तक नहीं पहुंचे सरकार की संवेदनाएं जनता के लिए नहीं है इतनी बड़ी घटना मिलेनियम सिटी में घट जाती है और लोग अभी तक अपने चुनाव के गुणा भाग में लगे हुए आम आदमी पार्टी इसका खंडन करती है और सरकार को चेताना चाहती है कि जनता की जान के साथ आप खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि आम आदमी पार्टी की संवेदनाएं घटना में पीड़ित परिवारों के साथ है और वह पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रहेगी सरकार को भी पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मिलना चाहिए और उनके लिए मुआवजा का ऐलान भी करना चाहिए यहां के सांसद की तरफ से भी अभी तक कोई भी सार्वजनिक बयान इसके ऊपर नहीं आया है यह बहुत बड़ा दुखद विषय है और पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें हिम्मत देनी चाहिए।

Back to top button