हरियाणा

चंद्रशेखर स्कूल के दक्ष, अजय, मुस्कान सुपर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रहे विजेता

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

चंद्रशेखर आज़ाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दनौदा में स्थित गोल्डन जुबली बॉक्सिंग खेल नर्सरी में सुपर बॉक्सिंग एसोसिएशन की तरफ से मुक्केबाज़ी खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे चंद्रशेखर स्कूल, दनौदा तथा नरवाना की टीमों ने हिस्सा लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संजय शर्मा ने शिरकत की तथा मंच संचालन अनिल नैन ने किया। सुपर बॉक्सिंग एसोसिएशन जींद के प्रधान राजा राम ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल में लड़कियों की भागीदारी करना व खेलों में लड़कियों को आगे लाना है। उन्होंने बताया कि खेल क्षेत्र में नए बच्चों को आगे आने में उनकी मदद करना है। प्रतियोगिता मेें दक्ष, अजय, मुस्कान, निशु, निकेता, ज्योति, नेहा, अंकुश, बिंदु, निशु, ऋतु, प्रियांशु, आर्यन, रितिक, करण, विवेक, अमन, प्रिंस, कार्तिक, कोमल शर्मा, दीपिका ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया तथा रोहित, मोनिका, संध्या, विजेता, रेमन, ईशु, पूजा, अंजलि, रविना, कोमल, चंचल, अंशुल, अंश, केशव, वरुण, आयुष ने रजत पदक पर कब्जा किया। राजा राम ने विजेता खिलाडि़ों को सम्मानित किया। इस मौके पर सत्यवान, अनिल नैन, अमित शर्मा, मनदीप, अंशु, सुरेश, डिंपल, मनोज शर्मा, सतपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button