हरियाणा

चंद्रशेखर स्कूल के विद्यार्थियों ने किया चंडीगढ़ में शैक्षणिक भ्रमण

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

गांव दनौदा कलां स्थित चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य राजा राम के तत्वाधान में शैक्षणिक भ्रमण हेतु चंडीगढ़ स्थित वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विज्ञान जगत में दिन प्रतिदिन हो रहे नए नए अन्वेषणों से नजदीकी से अवगत करवाया जाना था। इस दौरान उन्होंने नैनो टेक्नोलॉजी, हेड ऑफ डिस्प्ले, ऑप्टिक्स लैब, रसायन प्रयोगशाला तथा इंडो-स्विस प्रशिक्षण केंद्र के बारे में अति सूक्ष्मता से जाना। विद्यार्थियों ने प्रधान वैज्ञानिक डॉ इंद्रप्रीत कौर और शोधकर्ता डॉ गौरव शर्मा से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त किया और अपने जिज्ञासु मन में पैदा हुए सवालों के जवाब मालूम किये। इसके उपरांत बच्चों ने सुखना झील, रॉक गार्डन, रोज गार्डन, पिंजौर गार्डन तथा एलाण्टे मॉल की यात्रा भी की। इस मौके पर उप-प्राचार्य सीमा राविश, योगेश कुमार, अमित शर्मा, सरिता देवी, सोनिया समेत कई अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button