हरियाणा

चौथे गणपति उत्सव की शोभा यात्रा बैंड-बाजा के साथ निकली

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति नरवाना के तत्वावधान में चौथा गणपति उत्सव हुडा ग्राउंड में मनाया जा रहा है। इससे पूर्व गणेश चुतर्थी के मौके पर शहर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जोकि ग्रीन लैंड पैलेस से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई हुडा ग्राऊंड कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। समिति के वरिष्ठ सदस्य विनोद मंगला ने बताया कि शोभा यात्रा ढोल-नगाड़ो व बैंड बाजा के साथ शुरू हुई। इस शोभा यात्रा में 711 महिलाओं ने कलश उठाकर यात्रा की गरिमा बढ़ाई। शोभा यात्रा के बाद विधिवत् रूप से पूजा अर्चना के साथ गणपति जी की स्थापना की गई। मंगलवार से प्रतिदिन गणपति जी की सुबह पूजा अर्चना होगी और दोपहर बाद 3 बजे से श्रीमद् भागवत कथा शुरू होगी। पहले दिन यजमान की भूमिका रवि मित्तल ने निभाई। इस अवसर पर बाल योगिनी संतोषानंद महाराज विशेष तौर पर मौजूद रही। उनके मुखारविंद से एक सप्ताह तक श्रीमद्भागवत कथा का गुणगान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कथा के दौरान श्री कृष्ण जन्म उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा और सुंदर-सुंदर झांकियां भी निकाली जाएंगी। 10 सितम्बर को श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हवन यज्ञ के साथ विशाल भंडारा लगाया जाएगा और विशाल शोभा यात्रा के साथ सिरसा ब्रांच नहर में गणपति जी का विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर समिति के प्रधान नरेश जैन, राकेश शर्मा, जयपाल बंसल, पवन मित्तल, सतीश बंसल, देवीराम गर्ग, रोशनलाल वेदपाठी, सुभाष सिंगला, कैलाश सिंगला, विनोद मंगला, राजीव गर्ग, विकास गर्ग, ऋषिपाल गुप्ता, दीपक सिंगला, बलभद्र गोयल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button