हरियाणा

चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा तीसरी बार बनेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री – अशोक मेहता

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – नारायणगढ़ की आहलुवालिया धर्मशाला में विधानसभा नारायणगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अशोक मेहता ने कहा कि विधानसभा चुनाव क्षेत्र से सम्बंधित मुद्दों का चुनाव होता है जिसमें उम्मीदवार की कार्यशैली, व्यवहार व स्थानीय मुद्दों पर मतदाता द्वारा वोट दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों के लिए बूथ को मजबूत बनाने के लिए मेहनत करें।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपिन्द्र सिंह हुड्डा व पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सदस्य कुमारी शैलजा के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी व चौधरी भूपिन्द्र सिंह हुड्डा तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। मेहता ने कहा कि नारायणगढ़ में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण नगरपालिका नारायणगढ़ की हाउस की बैठक नहीं हो रही जिस कारण शहरवासियों के मकानों व दुकानों के नक्शों सहित अन्य कार्य लम्बित पड़े हैं। उन्होंने कहा कि शहरवासियों द्वारा चुनी गई नगरपालिका के पार्षदों को काम नहीं करने दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही जनता के कार्य नहीं किए गए तो जल्द ही कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान शुगर मिल से गन्ने की बकाया पेमेंट लेने के लिए धरने प्रदर्शन कर रहे हैं, हल्के में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है, क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कार्य चल रहा है जिससे सरकार को करोड़ों रूपये का नुकसान हो रहा है तथा लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर मुलक राज, बरखा राम धीमान, जरनैल सिंह, कंवर बुद्धिराजा, सुरिंद्र छाबड़ा, बलदेव साहनी, संजय बख्शी, मलकीत बक्तुआ, सुरजन बक्तुआ, देवकी नंदन नंदा, विक्रम राणा, कवंर पाल राणा, शिव दयाल, मदन गोपाल बधौली, जगन नाथ भुरेवाला, रोशन वालिया, कुसुम भारद्वाज, गुरजेंट सिंह, गौरव राज, श्याम लाल वर्मा, जरनैल सिंह, बरखा राम धीमान, संजीव जौली, एडवोकेट विनीत नारा, एडवोकेट शुभम मेहता सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button