हरियाणा

जनता बीजेपी के बहकावे में आने वाली नहीं – विद्या रानी दनौदा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

पिछले 5 वर्ष में जनता ने बीजेपी का कुशासन देख लिया है और अब वह बीजेपी के बहकावे में आने वाली नहीं। यह कथन कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा ने इस्माइलपुर, खानपुर, दबलेन, फरायन कलां, फरायन खुर्द, भिखेवाला, सच्चा खेड़ा, बद्दोवाल सुंदरपुरा, बडऩपुर आदि गांव के ग्रामीणों से वोट की अपील करते हुए कही। विद्यारानी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी वायदों से मुकरने वाली पार्टी है। इसलिए अब उसकी दाल गलने वाली नहीं। जनता उनकी झूठ की राजनीति को अच्छी तरह से जान चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब, मजदूर व किसान का भला करने वाली पार्टी है। इसलिए इस बार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर उसे सफल बनाएं और फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार लाएं।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

छोटी विद्या बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र
कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा के लिए वोट की अपील करने के लिए उनकी पुत्री टिमसी भी मैदान में उतर आई है। जिन्होंने शहर की बाबा कुंडी, रेलवे स्टेशन कॉलोनी और आर्य उपनगर में अपनी मां के लिए वोट मांगे। शहर में छोटी विद्या के नाम से जानी जाने वाली यह लड़की लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button