राष्‍ट्रीय

जन अधिकार रैली में भारी संख्या में पहुंचने का जताया आभार

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

– हांसी में इनैलो पार्टी द्वारा आयोजित जन अधिकार रैली में भारी संख्या में पहुंचने पर इनैलो के पदाधिकारियों ने कार्यकत्र्ताओं को आभार जताया और कहा कि आने वाला समय इनैलो का होगा। यह कथन इनैलो के हलकाध्यक्ष सुदेश चोपड़ा, शहरी अध्यक्ष देशराज माटा और प्रदेश व्यापार सैल कार्यकारिणी सदस्य भगवानदास ने कहे। उन्होंने कहा कि इनैलो पार्टी अब पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है, क्योंकि प्रदेश के लोगों को पता चल चुका है कि उनका भला चाहने वाला पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और अभय चौटाला ही हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में इनैलो पार्टी भारी बहुमत लेकर सरकार बनायेगी और पार्टी से भागने वालों के मुंह पर तमाचा लगेगा। उन्होंने कहा कि जन अधिकार रैली में भारी संख्या में पहुंचे लोग से यह साबित हो चुका है कि इनैलो से भागने वाले अब दोबारा पार्टी में आ गये हैं और मजबूती के साथ पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगेे।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button