राष्‍ट्रीय

भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने निकाली विजय संकल्प बाइक रैली

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :

– हलका नरवाना के तीनों मण्डलों के कार्यकत्र्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा विजय संकल्प बाइक रैली निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ गांव बेलरखां में स्वामी राघवानंद महाराज ने झंडी दिखाकर रवाना किया और यह बाइक रैली तीनों उझाना, धमतान और नरवाना मण्डल से होते हुए खादी चौक नरवाना पर समाप्त हुई। स्वामी राघवानंद महाराज ने कहा कि बाइक रैली इसलिए निकाली गई है, ताकि लोगों को केन्द्र्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का पता चल सके। यही नहीं सरकारी नौकरियों में बरती जा रही पारदर्शिता से लोग अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ और सबका विकास पर विश्वास रखते हुए विकास कार्यों की गंगा बहा रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में दोबारा फिर भाजपा की सरकार बहुमत से बनेगी और लोगोंं को कुशासन और भ्रष्टाचार से हमेशा-हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि विजय संकल्प के साथ ही पार्टी आगे बढ़ते रहेगी। इस अवसर पर सीताराम बागड़ी, रणबीर कौर, चमेली देवी सोलंकी, जोरासिंह बडनपुर, सुरेन्द्र नंबरदार, मनदीप चहल, बलविन्द्र धीमान, सुनील दहिया, दिलबाग बरटा, संतोष दनौदा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button