हरियाणा
जाखल मार्केट कमेटी मे कच्चा आढत एशोसियनया धरना प्रदर्शन
जाखल,दीपक कुमार
जाखल मार्केट कमेटी के अंदर आज कच्चा आढत एशान्योसियन के आढतियोंने ने मिलकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार द्वारा पारित विल ई टेंडरिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की ।आढतीयो के प्रधान सतीश कुमार भोला ने कहा कि सरकार ने ई टेंडरिंग के प्रणाली चलाकर आढतीयो व किसानों के बीच एक मतभेद पैदा करने की कोशिश की है यदि फसल का पैसा किसानों के खाते में आता है तो उनके आपसी लेनदेन का काफी नुकसान भी होगा ‘और उनकी रोजी-रोटी पर ठेस भी लगेगी। कच्चा आढत के प्रधान ने सरकार को अपने किए वादे पर मुकरने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने 8 बार इस प्रणाली को दुरुस्त करने की कहा परंतु फिर भी अपने वायदा खिलाफी करते हुए उनके और किसानों के कोई भी हितों का ख्याल नहीं रखा गया।