हरियाणा

जिला परिषद के वार्ड 6 की समस्याओं से सम्बन्धित नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

वार्ड नं 6 से जिला पार्षद मोनू दनौदा ने अपने पैतृक गांव की समस्याओं से संबंधित नायब तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। उनके साथ जिला पार्षद सुभाष धनौरी व दर्शना देवी भीखेवाला भी मौजूद रहे। जिला पार्षद मोनू दनौदा ने ज्ञापन के माध्यम से ये समस्याएं रखी कि नेशनल हाइवे पर बस स्टैंड पर बने नाला अवरूद्ध हो गया है, जिससे गंदा पानी खड़ा रहता है। जिस कारण बीमारियां फैलने का डर बना रहता है। इसको खुलवाया जाये। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाये। क्योंकि ग्रामीणों की संख्या ज्यादा होने के कारण उनका नंबर नहीं आता है। उन्होंने लड़कियों के लिए उकलाना से नरवाना स्पेशल बस चलवाने की मांग रखी, ताकि लड़कियों को बसों में परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने बताया कि गांव में बैंकों के साथ एटीएम भी लगाये हैं, लेकिन वो 24 घंटे खुले नहीं रहते। इसलिए उनको 24 घंटे खुले रखवाने के आदेश दिये जाये। नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने कहा कि गांव दनौदा की सभी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को भेज दिया जायेगा।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button