जेजेपी की चाबी खोलेगी सचिवालय का ताला – रामनिवास सुरजाखेड़ा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जेजेपी की चुनाव चिन्ह वाली चाबी चंडीगढ़ में सचिवालय का ताला खोलेगी। इसलिए 21 अक्तूबर को चाबी के चुनाव चिन्ह के सामने वाला बटन दबाकर आपके इस सेवक बेटे को जिताएं और जेजेपी के संयोजक दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाएं। यह बात नरवाना हल्के से जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा वाल्मीकि ने हलके के दनौदा कलां, दनौदा खुर्द, ढाकल, सिंसर, सिंगवाल, बिधराना, हथो, गुरथली में लोगों को वोट की अपील करते हुए कही। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि आपका एक-एक कीमती वोट जेजेपी को सत्ता सौंपने का काम करेगा और प्रदेश में आपकी अपनी सरकार आएगी, क्योंकि दुष्यंत चौटाला ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलने वाले युवक हैं। यहां तक कि दुष्यंत चौटाला में लोग ताऊ देवीलाल की छवि को देखते हैं। ये वही दुष्यंत चौटाला हैं, जिन्होंने पिछली लोकसभा में सबसे कम उम्र के सांसद होते हुए प्रदेश की आवाज को सबसे ज्यादा बुलंद किया और अनेकों समस्याओं का समाधान करवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि जेजीपी के चुनाव घोषणा पत्र में भी गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं, जिनमें पहली और मुख्य समस्या युवाओं में बेरोजगारी की है। इस समस्या के लिए दुष्यंत चौटाला दृढ़ संकल्प है और वे सरकार आने पर युवाओं को रोजगार देने में प्राथमिकता देने का काम करेंगे। दुष्यंत चौटाला में इतनी खासियत है कि आए दिन दूसरी पार्टियों से बड़े-बड़े नेता जेजेपी में शामिल हो रहे हैं या समर्थन कर रहे हैं। इसका एक उदाहरण पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा प्रदेश में जेजेपी के प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा का दिया जा सकता है। इससे पहले उन्होंने रेलवे स्टेशन से भगत सिंह चौक तक डोर टू डोर किया और बाद दोपहर अन्य कॉलोनियों प्रेम नगर, बड़सी पति, मोर दरवाजा, शास्त्री नगर और बाबा कुंडी में जन सभाएं करके अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
बॉक्स
जेजेपी प्रत्याशी की पत्नी भी नहीं है प्रचार में पीछे
जहां जननायक जनता पार्टी के कर्मठ, जुझारू व ईमानदार प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा हर छोटे-बड़े और अमीर-गरीब के पास वोट की अपील करने के लिए पहुंच रहे हैं, तो उनकी पत्नी मनजीत वाल्मीकि भी शहर में बिना कोई रुके डोर टू डोर करके बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रही है। बुधवार को उन्होंने शहर के हरिनगर में बुजुर्ग महिलाओं से अपने पति के लिए वोट की अपील की, जहां उन्हें खूब आशीर्वाद मिला।