हरियाणा

जेजेपी कुनबे में हुआ इजाफा, रामनिवास सुरजाखेड़ा को मिलेगा लाभ

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

नरवाना हल्के में जेजेपी के कुनबे में इजाफा होता जा रहा है। जिसके तहत इनैलो शहरी प्रधान देशराज माटा तथा उनकी पार्षद पत्नी नीलम माटा ने अपने समर्थकों सहित इनेलो छोड़कर जेजेपी का दामन थाम लिया। जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने देशराज माटा को सोमवार देर सांय नगूरां गांव में पार्टी का पटका पहना कर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया। उन्होंने कहा कि देशराज के आने से नरवाना शहर ही नहीं, पूरे जींद जिले में पार्टी को मजबूती मिली है। इस अवसर पर सुरेंद्र दातावाला, जोरा सिंह डूमरखा आदि मौजूद थे। देशराज माटा के आने से प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा को काफी लाभ मिलेगा। वहीं जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा नरवाना हलके के 61 गांव तथा शहर की कई कॉलोनियों के दौरे कर चुके हैं, जहां उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग, समर्थन तथा आशीर्वाद मिला है। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि लोगों से मिले प्यार व समर्थन को वह जिंदगी भर याद रखेंगे। यदि जनता उन्हें विधायक बनने का मौका देती है, तो लोगों द्वारा किए गए अहसान को ब्याज सहित चुकाने का प्रयास करेंगे। यहां तक कि नरवाना हलके के लोगों द्वारा मिले प्यार प्रेम और आशीर्वाद से गदगद होकर मंगलवार को रामनिवास सुरजाखेड़ा वाल्मीकि ने अपने पड़ोसी हलके उचाना में अपने वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

रामनिवास सुरजाखेड़ा की पत्नी ने भी संभाला हुआ है मोर्चा
जहां जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने उचाना हल्के में जेजेपी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला के चुनाव प्रचार में भाग लिया, वहीं उनकी पत्नी मनजीत वाल्मीकि की महिला टीम व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने शहर की मोर पत्ती, रहबारी मोहल्ला, हरिजन बस्ती, पंजाबी मोहल्ला, हनुमान नगर आदि में वोट की अपील करते हुए डोर टू डोर किया। मनजीत वाल्मीकि को शहर के लोगों विशेषकर महिलाओं द्वारा भरपूर आशीर्वाद दिया गया तथा विश्वास दिलवाया कि वे जेजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस पर मनजीत वाल्मीकि ने कहा कि आपका यह प्रत्याशी व सेवक बेटा आपके कर्ज की पाई पाई का हिसाब देगा तथा इलाके में किसानों, मजदूरों, गरीबों आदि की भलाई के लिए जी- तोड़ मेहनत करेगा।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button