हरियाणा

जेजेपी प्रत्याशी ने सालासर धाम में जाकर मिटाई थकान, जीत के प्रति दिखे आश्वस्त

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा वाल्मीकि मतदान का निपटारा करवाने के बाद मंगलवार सुबह सालासर धाम के लिए रवाना हो गए और वहां पूजा अर्चना की। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने बताया, हालांकि वे मतदान से पहले हलके के 61 गांवों के साथ शहर में डोर टू डोर में व्यस्त रहे और उन्होंने मतदान के दिन सभी बूथों पर जाने का प्रयास किया, लेकिन चुनाव की व्यस्तता की थकान का उन पर कुछ असर नहीं। क्योंकि हलके के लोगों द्वारा मिले समर्थन व प्यार से उन्हें थकान का बिल्कुल भी आभास नहीं हुआ। लोगों द्वारा मिला यह प्यार दर्शाता है कि उन्होंने अपने लाडले सेवक बेटे को विधायक बनाने के लिए दिल खोल कर वोट दिए हैं। जहां तक बूथ वाइज पोलिंग की बात है, सालासर धाम से आने के बाद वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की जाएगी और मतदान बारे समीक्षा की जाएगी।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

नरवाना की जनता से मिला अत्यधिक प्यार व समर्थन
उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो नरवाना की जनता ने मेरे को अत्याधिक प्यार व आशीर्वाद दिया है और यदि विधायक बनने का मौका मिला, तो मैं अपने नरवाना की जनता का एहसान पाई-पाई चुकाने का प्रयास करूंगा। वह नरवाना के मतदाताओं का एहसानमंद है कि उन्होंने मेरे राजनीति में नए पदार्पण के पहले मौके पर ही उसे विधायक बनाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि यूं तो राजनीति में आने से पहले जितना भी मेरे से बन सका, मेरे द्वारा समाज हित के काम करने का थोड़ा-बहुत प्रयत्न किया था, जो राजनीति में आने के बाद उन समाज हित के कार्यों को और अधिक सिरे चढा पाऊंगा। मैं मेरी विधानसभा को मेरा परिवार समझता हूं और विधायक बन गया तो भला अपने परिवार से दूर कैसे हो सकता हूँ।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button