हरियाणा

डूमरखां स्कूल की मुख्य शिक्षिका किरण बाला की सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डूमरखांं में प्राथमिक विभाग की मुख्य शिक्षिका किरण बाला की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य किताब सिंह मोर ने बताया कि मुख्य शिक्षिका किरण बाला अपनी 28 साल की शिक्षा विभाग की नौकरी में ईमानदार ,कर्मठ व मेहनती शिक्षिका के रूप में प्रसिद्ध रही है। उन्होंने अपने लंबे शिक्षा सेवाकाल के अंदर पूर्ण निष्ठा के साथ पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ अपने शैक्षणिक कार्यों को करते सामाजिक सम्मान को प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि इनकी पढ़ाई हुई लड़कियां आज विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रही हैं। यही एक शिक्षक की सबसे बड़ी पूंजी है। सभी स्टाफ सदस्यों ने अपने विचारों को सांझा करते हुए एक यादगार विदाई दी गई। इस अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस मौके पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button