हरियाणा

दंपति ने पशु-पक्षियों व पर्यावरण के साथ मनाई शादी की वर्षगांठ

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: हरियाणा में नगर परिषद व नगर पालिकाओं को बनाया जाएगा हाईटेक, आधुनिक उपकरणों से होंगी लैस

राहगु्रप की राष्ट्रीय सलाहकार एंव एएम इंटरनेशनल स्कूल की चेयरमैन सुदेश चहल पुनियां एवं उनके पति विरेंद्र सिंह पुनियां ने पिछली शादी के वर्षगांठ देहदान करने के संकल्प के साथ मनाई थी। वहीं इस बार उन्होंने 16वीं शादी की वर्षगांठ पर ग्रामीण बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं नैतिकता का पाठ पढ़ाने का प्रण किया। उन्होंनें पशु पक्षियों एवं पर्यावरण के साथ अपनी खुशियां सांझा की। इस अवसर पर उन्होंने 16 पौधे एवं 16 सकोरे पर्यावरण को समर्पित किये। सुदेश चहल पुनियां ने बताया कि उनका लक्ष्य सामाजिक सरोकार, नैतिकता, संस्कारों का पाठ सीखाना ही एकमात्र लक्ष्य है। इस प्रकार से विद्यार्थियों को नई सोच के साथ-साथ समाज को एक नई मुहिम से जुडऩे का आग्रह किया हे कि अपने जन्मदिन व शादी की वर्षगांठ पशु-पक्षियों एवं पर्यावरण के साथ मिलकर मनाकर देखें। इससे उनको अलग ही मानसिक शांति का अनुभव होगा एवं आने वाली पीढिय़ों केि लिए सबक होगा।

Haryana CET: हरियाणा में CET का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रजिस्ट्रेशन के लिए कभी भी खुल सकता है पोर्टल

Back to top button