दा हीरोज लाइफ स्किल डेवलपमेंट कैंप में फस्र्ट एड की दी जानकारियां
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय वरिष्ठ मा. विद्यालय, नरवाना में दा हीरोज लाइफ स्किल डेवलपमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता दीपक कुमावत इंचार्ज ने की तथा खंड शिक्षा अधिकारी बलजीत पुनियां विशेष तौर पर मौजूद रहे। कैंप में खंड नरवाना के विभिन्न विद्यालयों के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रेडक्रॉस सोसायटी, जींद की तरफ से फस्र्ट एड विशेषज्ञ राममेहर ने विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता के बारे में भिन्न प्रकार की कार्य शैली के माध्यम से बच्चों के मध्य अभ्यास करके सिखाया व फस्र्ट एड की विस्तार से जानकारी दी। प्राध्यापक डॉ. जगदीप शर्मा ने कम्युनिकेशन स्किल व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विषय पर गहरसाई से बच्चों को जानकारी देकर जागरूक किया। वहीं वेद सिंह ने बच्चों को रेडक्रॉस सोसायटी के साथ जुडऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जोगिंद्र आदि स्टाफ मौजूद रहा।