हरियाणा

दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण में जमकर उठाया लुत्फ

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान झज्जर के प्रतापगढ़ फार्म हाउस का भ्रमण किया। प्राचार्य पवन कुमार ने बताया कि भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने कृषि संबंधी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि भरत कृषि प्रधान देश है और भारत की अधिकतर जनसंख्या कृषि पर निर्भर है। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वो कृषि से जुड़ी जानकारी हासिल करें। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति व धरोहरों के बारे में अवगत करवाया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने ऊंट सवारी व बैलगाड़ी का आनंद भी उठाया। प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमणों से विद्यार्थियों को देश की संस्कृति, सभ्यता व प्राचीन धरोहरों की जानकारी मिलती है और उनके ज्ञान में वृद्धि होती है।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button