धर्म सिंह कालोनी में मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एक सूने पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। मिली जानकारी के अनुसार धर्मसिंह कालोनी के गली नं 10 वासी मा.प्रवीण कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि गत 18 मई को वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था और वह अगले दिन 19 मई की शाम को घर वापिस लौटा। उसने देखा कि मकान के दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और अलमारी और डबल बैड का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने बताया कि चोर घर से एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के टोपस, एक सोने की नाक की बाली, एक सोने का चांद, 3 जोड़ी चांदी की पायल, 2 जोड़ी चांदी के कड़े, 6 चांदी के सिक्के व 3 हजार रूपये नगद चोरी कर ले गये। उसने बताया कि चोरी होने से उसको लगभग एक लाख 20 हजार रूपये का नुकसान हो गया। मा. प्रवीण कुमार ने पुलिस में चोरी की शिकायत दे दी है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।