हरियाणा

धार्मिक आयोजनो से समाज मे बढता है आपसी भाईचारा :बृज शर्मा

सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा )

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

शहर में श्री श्याम समिति की तरफ से श्री श्याम संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जेजपी के राष्ट्रीय महा सचिव बृज शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मुकेश बांगड़ जयपुर वाले, परविंदर पलक, अंकुर गौतम, प्रदीप पांचाल ने अपने भजनों से सबक मन मोह लिया। श्री श्याम संध्या पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ने श्री खाटू श्याम का आशिर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनो से समाज मे आपसी भाईचारा बढ़ता है। आयोजको द्वारा स्मृति चिन्ह दे कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर उनके साथ सतेंद्र बंसल, विपिन गर्ग, रविंदर गर्ग, दीपक मित्तल, संदीप गोयल, संजीव कौशिक, विनोद कौशिक आदि उपस्थित रहे।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button