ताजा समाचार

Mamata didi के पास CAA हटाने का साहस नहीं है – Amit Shah ने बंगाल में गरजा

लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. इसी कड़ी में गृह मंत्री Amit Shah पश्चिम बंगाल के रायगंज लोकसभा क्षेत्र के करणदिघी पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की Mamta सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से आने वाले हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता मिलने से राज्य सरकार को क्या परेशानी है?

Shah ने कहा कि एक तरफ तो Mamata Didi घुसपैठ कर रही हैं, घुसपैठियों को आने दे रही हैं, वहीं दूसरी तरफ शरणार्थियों को नागरिकता देने का विरोध करती हैं. गृह मंत्री ने कहा कि इससे Mamata Didi को क्या परेशानी है? क्या उनके पास अधिकार नहीं हैं? Amit Shah ने कहा कि Congress पार्टी या Mamata Banerjee में CAA हटाने की हिम्मत नहीं है. Shah ने कहा कि हर हिंदू शरणार्थी को नागरिकता मिलेगी.

Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?
Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?

‘Mamta Didi का सारा धन आज जेल में है’

Amit Shah ने कहा कि वोट बैंक के लिए Mamata Didi ने संदेशखाली में गरीब असहाय माताओं-बहनों पर अत्याचार होने दिया. संदेशखाली की माताओं-बहनों ने संघर्ष किया और हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और आज Mamata Didi के सभी साथी जेल में हैं। Amit Shah ने अपने आक्रामक अंदाज में Mamata सरकार को घेरा और कहा कि जो TMC नेता झोपड़ी में रहते थे उन्होंने अब आलीशान घर बना लिए हैं, अब लोग कारों में घूमते हैं. Shah ने कहा कि पार्थ चटर्जी अभी भी जेल में हैं लेकिन Mamata Banerjee अभी भी उन्हें निलंबित नहीं कर रही हैं.

‘बंगाल में चुनावी हिंसा का एकमात्र कारण TMC’

Amit Shah ने कहा कि Mamata Banerjee के शासन में चुनावी हिंसा होती है. पंचायत चुनाव के दौरान 200-200 लोग मारे जाते हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद लोगों की हत्याएं होती हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में चुनाव होते हैं, लेकिन कहीं हिंसा नहीं होती. Shah ने कहा कि बंगाल में चुनावी हिंसा का एकमात्र कारण TMC है.

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?

Shah ने कहा कि अगर बंगाल को हिंसा से मुक्त करना है, घुसपैठ रोकनी है और शरणार्थियों को नागरिकता देनी है और संदेश खाली जैसी घटनाएं बंगाल में नहीं होने देनी हैं, माताओं-बहनों को सुरक्षित रखना है तो वहां जाएं. इसका एक ही रास्ता है और वो ये है कि Narendra Modi को प्रधानमंत्री बनाया जाए. Shah ने कहा कि मैं बंगाल को Modi ji की गारंटी देने आया हूं.

Back to top button