हरियाणा

नरवाना के आजाद नगर बूथ पर मतदान के लिए आए 87 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग का फूल मालाओं से स्वागत

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान)-

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

शहर के आजाद नगर के बूथ नंबर 146 पर 87 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग नन्हू राम ने अपना वोट डाला। नन्हू राम कई सालों से दिव्यांगता के कारण बिस्तर पर पड़ा है। जब इसकी जानकारी बूथ ड्यूटी पर तैनात बीएलओ राजेश टांक को मिली, तो उन्होंने अपने खर्चे से रिक्शा मंगवाई और परिवारजनों के साथ नन्हूराम को अपना मत डालने के लिए बूथ पर ले आए। वहां पहुंचने पर बीएलओ द्वारा दिव्यांगजन नन्हूराम का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और खुशी मनाई। इस मौके पर बीएलओ राजेश टांक ने कहा कि मतदान एक महादान है। इसलिए हर एक नागरिक को इस महादान में अपनी आहूति जरूर डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ना केवल हमें अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए, बल्कि दूसरों विशेषकर असहायों को वोट डलवाने में मदद भी करनी चाहिए।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button