नरवाना के लोगों ने हल्के के विकास की चाबी रामनिवास सुरजाखेड़ा को सौंपी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
24 अक्तूबर को घोषित हुए विधानसभा चुनावों में जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने जीत का परचम लहराते हुए दूसरी बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही प्रत्याशी संतोष दनौदा को 30692 वोटों से हराया। नरवाना आरक्षित सीट ने 12 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। जिसमें जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा, भाजपा से संतोष दनौदा, कांग्रेस से विद्या रानी दनौदा, इनैलो से सुशील जुलहेडा, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से वकील रसीला उझाना, बीएसपी से धर्मबीर, स्वराज इंडिया पार्टी से हरदीप के अतिरिक्त निर्दलीय नरेश कुमार, मिथुन सिंह, सुरेश कुमार, विकास और कपिल ने ताल ठोंक रखी थी। हल्के के कुल 2 लाख 9 हजार 103 में से एक लाख 52 हजार 831 वोट पड़े थे। जिनमें से विजयी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा 79578 को मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त भाजपा की संतोष दनौदा को 48886, कांग्रेस की विद्या रानी दनौदा को 14045, इनैलो के सुशील जुलहेड़ा को 3334, बीएसपी के धर्मबीर को 2473, लोसुपा के वकील रसीला को 1388, स्वराज इंडिया पार्टी के हरदीप को 526 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार कपिल को 517, नरेश कुमार को 486, मिथुन सिंह को 160, विकास को 343, सुरेश को 916 मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 660 लोगों ने किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं किया और नोटा ने 5 उम्मीदवारों से अधिक मत प्राप्त हुए।