हरियाणा

नरवाना में कांग्रेस पार्टी का ग्राफ बढऩे से शहरी व ग्रामीण मतदाताओं में बढ़ा जोश

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा का नरवाना हलके के हर गांव में जहां जोरदार स्वागत हो रहा है, वहीं उनको शहर में लड्डूओं से तोले जाने का दौर जारी है। बुधवार को उन्हें नरवाना की मोर पत्ती में फिर लड्डूओं से तौला गया और कई परिवारों ने इनेलो व बीजेपी छोड़कर विद्या रानी के प्रति आस्था जताई। बाद में उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बसंत विहार, गांव सिंगवाल, सच्चा खेड़ा और दनौदा में भी ग्रामीणों से वोट की अपील की। बसन्त विहार कालोनी स्थित उनके निवास पर एनएसयूआई छात्र संगठन के 200 कार्यकत्र्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी को समर्थन देने का वायदा किया। गांव दनौदा कलां और दनौदा खुर्द में तो विद्यारानी दनौदा का मोटरसाइकिल काफिले के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया।
बता दें कि दनौदा गांव विद्या रानी और भाजपा प्रत्याशी संतोष दोनों का ससुराल है। जहां विद्या रानी को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर विद्या रानी ने कहा कि बीजेपी पार्टी एक जन विरोधी पार्टी है। इसका आम आदमी की भलाई से कोई लेना-देना नहीं। इस पार्टी के नेताओं में अहंकार भरा हुआ है, इसीलिए तो उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद 75 पार का नारा दे दिया। लेकिन अब उस नारे की आए दिन हवा निकलती जा रही है। हल्के के लोग अब बीजेपी को 75 पार नहीं, हरियाणा से बाहर करेंगे और आपकी अपनी जन हितेषी सरकार कांग्रेस की सरकार आएगी। आपकी अपनी सरकार आने पर किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों तथा हर वर्ग को उचित मान-सम्मान दिया जाएगा और अनेकों जनहित के कार्य करवाए जाएंगे। इसलिए आने वाली 21 तारीख को कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस को सत्ता सौंपे और बीजेपी की ड्रामेबाज सरकार को भगाएं।

बॉक्स
कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी का शहर व गांव में बढ़ा ग्राफ
कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा का चुनाव के नजदीक आते-आते ग्राफ बढ़ता जा रहा है, इससे कार्यकत्र्ताओं मेें जोश देखने को मिल रहा है। अब कांग्रेस कार्यकत्र्ता भी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए दिन-रात एक करते नजर आ रहे हैं। कार्यकत्र्ताओं का कहना है विद्यारानी की साफ छवि, मिलनसार प्रवृत्ति को देखते हुए अब शहरी और ग्रामीणों के मतदाताओं ने मन बना लिया है, कि वो विद्यारानी को जीताकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button