हरियाणा

नरवाना में पानी की निकासी न होने पर सड़कों पर हुआ जलभराव, राहगीर परेशान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

शहर नरवाना में थोड़ी-सी बारिश होने पर जगह-जगह जलभराव की समस्या आ रही है, इसका मुख्य कारण यह है कि शहर में बारिश के पानी की निकासी ही नहीं हैं। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहरवासियों दिनेश शर्मा, सुनील, राजबीर सिंह, अतुल कुमार आदि ने कहा कि शहर में विश्वकर्मा चौंक, मॉडल टाऊन, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, बीरबल नगर, अपोलो चौंक, कोर्ट रोड़ पर बूंदाबांदी होने से भी पानी खड़ा हो जाता है। नगरपरिषद द्वारा लाखों रूपये की लागत से सड़कों के बराबर में नालों का निर्माण किया था, ताकि पानी इसमें निकल सके। परंतु दुकानदारों ने नालों के ऊपर ही अतिक्रमण कर दिया गया, जिससे पानी नालों में जाने की बजाय सड़क पर खड़ा हो जाता है। इससे जनता के टैक्स में दिये गये रूपये व्यर्थ जाते हुए प्रतीत हो रहे हैं। वहीं नगरपरिषद द्वारा जिन वार्डों की कालोनियों में सड़कें बनाने की जरूरत नहीं थी, वहां भी सड़क का निर्माण कर दिया गया। लेकिन पानी की निकासी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यही कारण है कि जगह-जगह पानी खड़ा होना एक आम समस्या बन गई हैं। इसी तरह बस स्टैंड के मुख्य द्वार भी पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं हैं, जिससे यात्रियों को पानी के बीच से गुजरना पड़ता है। रोडवेज विभाग द्वारा बस स्टैंड परिसर पर पानी इकट्ठा न हो, इसके लिए बूस्टर का निर्माण किया गया था, लेकिन वो भी सफेद हाथी बनता नजर आ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जनता की परेशानी को देखते हुए पानी की निकासी का प्रबंध किया जाये।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button