नरवाना में भारत विकास परिषद ने खोला शांति स्मृति श्री माधव नेत्र बंैक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भारत विकास परिषद हरियाणा व भारत विकास फाउंडेशन के द्वारा संचालित सक्षम की माधव नेत्र बैंक श्रृंखला संबद्ध शांति स्मृति श्री माधव नेत्र बैंक का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर राज्यमंत्री डॉ. कृष्ण बेदी ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. कमल गुप्ता, अध्यक्ष सार्वजनिक उपक्रम, हरियाणा सरकार पहुंचे। राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि नरवाना में नेत्र बैंक खुलना शहरवासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। क्योंंकि लोगों को अपनी आंखों का चैकअप करवाने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नेत्र बैंक खुलने से दृष्टिहीन व्यक्ति भी दुनिया देख सकेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को नेत्र दान करने के लिए आगे आना होगा और लोगों को इस बारे में जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के मरने के बाद आंखें भी साथ चली जाती हैं, लेकिन वे आंखे दान करने से दो व्यक्ति देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि नेत्र बैंक में हर वो सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी, जो बड़े अस्पताल में होती है। इस अवसर पर सुरेश गुप्ता, दयाल सिंह पंवार, यशपाल गुप्ता, प्रेम गोयल, डॉ. योगेंद्र मलिक, स्वामी विश्वनाथ, स्वामी नित्यानंद, कुलदीप सिंगला, संजय चौधरी, राजेश टांक, डॉ. वासुदेव, सुमित शर्मा, बबीता गर्ग, डॉ. राजेश गुप्ता, सुरेंद्र मलिक आदि मौजूद थे।