हरियाणा

नरवाना में हवन यज्ञ से किया जेजेपी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

हुड्डा मार्केट में जेजेपी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हवन यज्ञ करके विधिवत रूप से किया गया। जिसमें पार्टी प्रत्याशी रामनिवास सुरजसखेड़ा ने कार्यकत्र्ताओंं के साथ विशेष रूप से आहूति डाली। हलका अध्यक्ष मियां सिंह सिहाग की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधानसभा क्षेत्र को 17 जोनों में बांटकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई। मंच संचालन युवा नेता बिट्टू नैन ने किया। हल्का अध्यक्ष मियांसिंह सिहाग ने बोलते हुए कहा कि हमें यह चुनाव अनुशासनिक ढंग से लडऩा है। कोई भी कार्यकर्ता अपने वाहन पर बैनर व झंडी ना लगाए, क्योंकि चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार विधानसभा का चुनाव अधिकतम 28 लाख की लागत से ही लड़ा जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि विरोधी पार्टियों के नेताओं के चेहरे पर जहां मायूसी छाई हुई है, वहीं आपके अपने नेता दुष्यंत चौटाला के चेहरे पर हर दम मुस्कान रहती है। दुष्यंत चौटाला की इस मुस्कान को बरकरार रखने के लिए पार्टी प्रत्याशी को जिताएं, जिससे उन को मजबूती मिल सके। उन्होंने बताया कि रामनिवास सुरजाखेड़ा का नामांकन भरवाने के लिए शुक्रवार, 4 अक्तूबर को 11 बजे दुष्यंत चौटाला नरवाना पहुंचेगे। इस अवसर पर हल्का प्रभारी सतीश उझाना, तरसेम शर्मा, भारत भूषण गुप्ता, सूबे सिंह धतरवाल, शीशपाल गुलाडी, मेवा सिंह नैन, बलवान दनौदा, सुरेंद्र गोयत, अमर लोहचब, सुभाष, पवन नैन आदि मौजूद थे।

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

Back to top button