नशा तस्करों के खिलाफ और कड़े कानून बनाने की मांग उठाएंगी सुनीता दुग्गल
सत्यखबर जींद (ऋषि मेहंदीरता) – सिरसा लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद सुनीता दुग्गल ने बुधवार को जींद में 16 जून होने वाली संत कबीर की जयंती समारोह की तैयारियों के सिलसिले में मीटिंग लेने जींद पहुंची। सुनीता दुगल ने कहा की सिरसा जिले में नशा तस्करी रोकने के लिए ठीकरी पहरा शुरू कराया जाएगा और वे संसद में नशा तस्करों के खिलाफ और कड़े कानून बनाने की मांग उठाएंगी। नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि खासकर सिरसा में नशे की गिरफ्त में आने से युवा अपनी जान गवा रहे हैं और अनेक परिवार बर्बाद हो रहे हैं।
इसलिए अब सामाजिक संगठनों प्रशासन नगर परिषद और पंचायतों के साथ मिलकर नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए ठीकरी पहरा भी शुरू कराएंगी ताकि अगर रात को कोई नशा तस्कर नशे की खेप लेकर आए तो उसे पकड़ा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नशा तस्करी रोकने के लिए अभी कानून उसने कठोर नहीं है। जितने होने चाहिए इसलिए संसद में नशा तस्करों के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग उठाएंगी।
जब उनसे पूछा गया इसी मामले पर तत्कालीन एसपी और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तू तू मैं मैं हो गई थी। तो वह नशा तस्करों पर रोक लगाने को कितनी बड़ी चुनौती मानती हैं। उन्होंने जवाब दिया कि कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता बस उसको करने की नीयत ठीक होनी चाहिए। उनसे जब यह पूछा गया कि तत्कालीन एसपी संगीता कालिया और अनिल विज के बीच तू-तू मैं-मैं नीयत किसकी ठीक नहीं थी तो उन्होंने सीधा सा जवाब दिया। यह तो वे दोनों ही बता सकते हैं।
सुनीता दुग्गल ने यह भी कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए पियर इंटरवेंशन प्रोग्राम भी शुरू करने जा रही हैं। जिसके तहत छोटे-छोटे बच्चों की एक टीम बनाकर उनको अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बनाए ताकि बच्चे अपने रास्तों से ना भटके।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा सत्र ऊंचा उठाने के लिए उन्होंने कहा कि अब अध्यापकों की जवाबदेही भी तय कराई जाएगी ताकि सरकारी स्कूलों में भी एडमिशन लेने के लिएहोड़ लग सके।