हरियाणा

नहीं रहे क्रांतिकारी गीतों को आवाज देने वाले खुशी राम

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

क्रांतिकारी गीतों को आवाज देने वाले गांव घासो ख्ुार्द निवासी खुशीराम (36) का ह्दयगति रूकने से निधन हो गया। जिससे हरियाणा के सांस्कृतिक व क्रांतिकारी आंदोलन को बडा झटका लगा है। यूथ फोर चेंज के सक्रिय कार्यकत्र्ता राजकुमार तर्कशील ने बताया कि कामरेड खुशी राम नाटककर्मी, क्रांतिकारी रागनी गायक, सामाजिक कार्यकर्ता व दिशा सांस्कृतिक मंच के कर्मठ कार्यकर्ता थे। उन्होंने बताया कि का. खुशी राम तमाम प्रगतिशील ताकतों के साथ मिलकर अपनी प्रगतिशील व जनवादी रागनियों के जरीये दलित उत्पीडन, बढ़ते फासीवादी हमलें, सामंती व अश्लील फूहड़ व उपभोक्तावादी संस्कृति की प्रतीक रागनियों और गीतों पर जोरदार प्रहार करते रहें है और भूमिहीन दलितों, मजदूरों, किसानो,ं महिलाओं के संघर्षों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते रहें है। राजकुमार तर्कशील ने कहा कि भले ही खुशी राम मेहनतकश जनता के बीच मे भौतिक रूप से मौजूद नहीं है, परन्तु लोक सांस्कृतिक व क्रांतिकारी जन आंदोलनों के अंदर उनकी सक्रिय भागीदारी व योगदान हमेशा सराहनीय व प्ररेणादायक बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button