हरियाणा

नानी बाई रो मायरो कथा के तीसरे दिन भरा नरसी का भात

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हुडा ग्राऊंड में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की शाखा नरवाना द्वारा आयोजित बाल व्यास जया किशोरी की तीन दिवसीय कथा के तीसरे दिन नरसी का भात धूमधाम से भरा गया। नरसी भात कार्यक्रम का तीसरा दिन भाव और त्याग प्रसंग के सार के साथ शुरू किया गया। बाल व्यास जया किशोरी ने कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि नानी बाई का पत्र मिलने पर नरसी बहुत दुखी होता है कि गरीबी के कारण नातिन को भात कैसे पहनाऊंगा? यही सोचकर नरसी वह पत्र भगवान कृष्ण की मंदिर में चरणों में रख देते हैं। नरसी पुत्री के यहां जाते हैं रास्ते में उनकी गाड़ी टूट जाती है जिसे कृष्ण भगवान बढ़ई का रूप बनाकर ठीक करते हैं। नरसी की बहन नरसी को खाली हाथ देखकर वापस जाने को कहती हैं और हताश होकर नदी में डूबने को जाती है। इस पर भगवान कृष्ण सांवल शाह बनकर नाना बाई को बचाते हैं और कहते हैं कि मैं भात की सारी सामग्री लाया हूं। कथा के समापन पर किशोरी के भजनों पर शहरवासियों ने नाच कर आन्नद लिया। किशोरीजी ने जैसे ही किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, जुबा पे राधा राधा नाम हो जाए। जब गिरते हुए मैंने तेरे नाम लिया है तो गिरने ना दिया तूने, मुझे थाम लिया है भजन गाया तो सभी भक्त उठकर झूमने लगे। कथा के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर धर्मपाल गर्ग, रमेश मितल, जयभगवान, संजय मितल, संजय भारद्वाज, नरेश वत्स, रमेश वत्स, अचल मितल, अनीता गोयल, रमेश सिंगला, राहुल सिंगला, दिनेश गोयल सहित सहित गणमान्य मोजूद रहे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

23 कन्याओं के विवाह का साक्षी बनेगा शहर नरवाना
नरवाना शहर 23 कन्याओं के विवाह का साक्षी बनेगा। रविवार को हुडा ग्राऊंड में नारायण सेवा संस्थान नरवाना शाखा द्वारा 23 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा संयोजक धर्मपाल गर्ग ने बताया कि लोगों में इस समारोह को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह बैडबांजों के साथ घुड़चढी के द्वारा सभी दूल्हों को विवाह स्थल तक लाया जाएगा। उन्होने बताया कि विवाह समारोह में वरमाला रस्म के द्वारा फेरे करवाए जाएगें। उन्होंने बताया कि एक जोड़ें का सिख रिति-रिवाज से विवाह सम्पन्न करवाया जाएगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button