निंबध प्रतियोगिता में आदर्श स्कूल के ओजस्वी ने पाया पहला स्थान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अग्रवाल जन जागरण मंच एवं सेवा भारती शाखा नरवाना के तत्वाधान में हुई महाराजा अग्रसेन निबंध प्रतियोगिता के स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम ओजस्वी आदर्श बाल मंदिर, द्वितीय स्नेहा आर्य कन्या स्कूल, तृतीय दीप न्यू बाल निकेतन स्कूल व ज्योति दीवान बाल कृष्ण स्कूल तथा कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अंकित चिराग स्कूल, द्वितीय नितिन न्यू बाल निकेतन स्कूल, तृतीय प्रीति एसडी कन्या स्कूल व स्नेहा सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रहे। सांत्वना पुरस्कार सुनैना शाइनिंग स्टार और बादल शांति निकेतन स्कूल रहे। निर्णायक मण्डल में पारूल मित्तल, रोबिन गुप्ता व संजय भारद्वाज का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान राजेन्द्र गुप्ता, अर्जुन गोयल, जीवन गर्ग, दीपक सिंगला, संजीव शर्मा, साक्षी सिंगला, रणजीत कौर, ममता, अश्वनी, संजीव, सुनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।