हरियाणा

पर्यावरण को बचाने का हम सभी ने मिलकर लेना होगा संकल्प- सतबीर दबलैन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

विश्व पर्यावरण दिवस पर जहां-जहां जगह पौधरोपण करके पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जा रहा था। वहीं समाजसेवी सतबीर दबलैन ने वाहन चालकों, राहगीरों व कॉलोनियों में जाकर पौधे बांटे और कहा कि अगर वायु शुद्ध होगी तो हमें किसी भी प्रकार की बीमारी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसका सबसे अच्छा उपाय पेड़ पौधों से मिलने वाली शुद्ध हवा है। उन्होंने कहा कि इस बार पर्यावरण की थीम वायु प्रदूषण तय की गई है। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पेड़ पौधे लगाने अति आवश्यक है, क्योंकि पेड़ पौधों से ही हवा स्वच्छ मिलती है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि पहले हम पानी, मिट्टी, वनों को लेकर चिंतित थे, परंतु अब बिगड़ती हवा हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। आज वायु प्रदूषण दुनिया में पांचवां सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर बन गया है। इसके कारण सांस की बीमारियां, हृदय रोग, फेफड़े के कैंसर, त्वचा रोग, बच्चों में अस्थमा, मानसिक विकार आदि उत्पन्न हो गए हैं। आज तमाम असाध्य बीमारियों की जड़ें वायु प्रदूषण से जुड़ी हुई हैं, अगर इन बीमारियों से बचना है इसका सबसे महत्वपूर्ण उपाय पेड़ पौधे लगाना है। ऐसे में हमें दुनिया और आने वाली पीढिय़ों के भविष्य की खातिर पर्यावरण बचाने का संकल्प लेना ही होगा। इस अवसर पर तरसेम गोस्वामी, रोशन लाल, अनूप मोर ,अनिल सागू, राजेश नैन, निशांत, होशियार सिंह, सत्यनारायण, डॉ. सुभाष, चांदीराम, बलवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button