हरियाणा

पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने बस चालकों को बांटी मेडिकल कीट

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने नरवाना बस स्टैंड का दौरा किया और इस दौरान बस व एंबुलैंस चालकों को मेडिकल कीट बांटी। इस मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप नैन भी मौजूद रहे। पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका बस चालकों को मेडिकल कीट बांटने का मुख्य उद्देश्य यह है कि कई बसों में अक्सर मेडिकल कीट नहीं होती है और बस में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ अनहोनी हो जाती है। ऐसे समय में उनका प्राथमिक उपचार होना बहुत जरूरी होता है। प्राथमिक उपचार मिलने से मरीज की समय पर जान बचायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि बस चालकों को मेडिकल कीट मेें जरूरी सामान को रखना चाहिए, जिससे किसी समय भी जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि बस चालकों के लिए सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं हैं, ऐसे समय में सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी होती है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.प्रदीप नैन, हल्काध्यक्ष अमर लोहचब, मियां सिंह सिहाग, बिट्टू नैन, राजेश फुलियां, प्रदीप बूरा, शीशपाल गुलाडी, वेद फौजी, पवन मोर आदि कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button