हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा होंगे हरियाणा के स्टार प्रचारक – सुभाष बराला

सत्यखबर नरवाना (गुलशन चावला) – हरियाणा में चुनावी बिगुल बज चुका है जिसके चलते प्रदेश की राजनिति गर्मा चुकी है। प्रदेश में एक बार फिर अन्य पार्टी के लोग भाजपा में आस्था जता रहे है इसी कड़ी में नरवाना से इनेलो के पूर्व जिला प्रधान भगवान दास के नेतृत्व में सेंकडो कार्यकर्ताओ ने इनेलो को अलविदा कहते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला की अध्यक्षता में भाजपा का दामन थाम लिया।

नरवाना में भाजपा दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है तथा इनेलो खत्म होने की कगार पर पहुँच चुकी है। आपको बता दे कि इससे पहले भी आप, कांग्रेस व इनेलो के लोग भाजपा का दामन थाम चुके है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

सुभाष बराला का बड़ा बयान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और तमाम बड़े नेता हरियाणा चुनाव के स्टार प्रचारक होगे।

सुभाष बराला ने कहा कि हुड्डा व शैलजा को कमान दिए जाने पर बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि और ज्यादा मजबूत होगी क्योंकि यह दोनों खुद लोकसभा चुनाव पहले हार चुके हैं। इनका विधानसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि इनकी आपसी फूट ही कांग्रेस को खत्म करने पर तुली है। बीजेपी 75 का आंकड़ा पार कर फिर से हरियाणा में सरकार बनाएगी।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button