राष्‍ट्रीय

प्रधानमंत्री व भाजपा की देश में नहीं कोई लहर- प्रभा माथुर

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रभा माथुर भिखेवाला ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की देश में कोई लहर नहीं है। उन्होंने कहा कि 2014 के घोषणा पत्र का मोदी ने एक भी वादा जिसमें विदेशों में लमा काला धन वापिस लाना, दो करोड़ नौकरी, किसानों की आय के लिए स्वामीनाथन आयोग को लागू करना, महंगाई, तेल की कीमतें, डॉलर के मुकाबले रुपया, कानुन व्यवस्था, एक के बदले दस सिर लाना आदि एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा यह कहना कि देश को लूटने नही दूंगा, जबकि मोदी की नाक के नीचे देश का धन लूट कर माल्या, नीरव मोदी जैसे देश के लुटेरे देश को लूट कर भाग गए। पांच साल में देश मे 5 करोड़ नौकरी भाजपा सरकार ने खत्म करने का काम किया और तो अेर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 22 लाख रिक्त पद भी मोदी सरकार नही भरे। देश प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है, महिलाएं, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक असुरक्षा के माहौल में जी रहे है और हर साल हजारों किसान, मजदूर आत्महत्या कर रहे है, मनरेगा को लगभग बन्द कर दिया है।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button