हरियाणा

प्रभा माथुर ने ओलावृष्टि से खराब फसलों का लिया जायजा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

गत दो दिनों से हो रही बूंदाबांदी बेमौसमी बरसात से तबाह हुई खड़ी और कटी फसल, मंडियों में आई गेंहू की की बर्बादी पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रभा माथुर भिखेवाला ने सरकार के नाकाफी प्रबन्धों के लिए प्रदेश सरकार को घेरा और गेंहू की बरबादी के लिए सरकार को दोषी बताया। उन्होंने कहा कि मंडियों में न कोई पानी निकासी का प्रबंध, न आवारा पशुओं से सुरक्षा की जा रही है। मंडियों के शेडों पर अवैध किये गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फसल खरीददारी को लेकर नई-नई शर्तें लागू की जा रही हैं। व्यापारी, किसान मंडियों के मजदूर सड़कों पर हैं। सरसों की फसल को खरीदने में सरकार आनाकानी कर रही है। अपनी बेबसी से किसान अपनी बर्बाद होती और लूटती फसल पर अपनी किस्मत को कोस रहा है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button