हरियाणा

प्लाट मालिकों ने कालोनाईजर के खिलाफ दी पुलिस को शिकायत

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के धर्मगढ़ रोड़ स्थित बालाजी कालोनी निवासियों ने कालोनाईजर के खिलाफ धोखाधड़ी करके कालोनी का रास्ता कम करने की शिकायत सफीदों पुलिस को की है। शिकायत देने आए विजेंद्र, सतबीर, कृष्ण, अंतराम, सुभाष, कमला, जगदीप, हरभजन व हरनंदी सहित अन्य लोगों का कहना था कि कैथल निवासी छबीलदास व सुमित ने नगर के धर्मगढ़ रोड़ पर एक रिहायसी कॉलोनी काटी थी। इस कालोनी में आने जाने के लिए 25 फूट का पक्का रास्ता कॉलोनाइजर ने मौके पर नक्से में दिखाया था। उन लोगों ने इस कालोनी में अपना आशियाना बनाने के लिए प्लाट खरीदे थे। जब कुछ लोग ने अपने-अपने प्लाटों के कब्जे लिए तो मौके पर बताया गया रास्ता 25 फूट का रास्ता मात्र 6 फूट का रह गया।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

जब उन्होंने इस मामले को लेकर कालोनाईजर से मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या का जल्दी ही मौके पर आकर हल किया जाएगा लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। जब लोगों ने उनसे दोबारा से संपर्क किया तो कालोनाईजर ने उनके फोन भी उठाने बंद कर दिए हैं। लोगों का कहना था कि कालोनाईजर की धोखाधड़ी के कारण उनकी मेहनत की कमाई बर्बाद हो गई और अपने-अपने प्लाटों तक जाने के लिए उनके पास रास्ता नहीं रहा है। शिकायत में लोगों ने पुलिस से मांग की गई कालोनाईजर के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाकर उनको 25 फूट का रास्ता दिलवाया जाए।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button