भविष्य बचाने के लिए युवाओं ने नशा न करने का लिया प्रण
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
उड़ान होंसलों की फाउंडेशन के तत्वाधान में नशा निषेध दिवस पर रावमवि पीपलथा में एक सेमिनार प्राचार्य वीरेन्द्र मालिक की अध्यक्षता में लगाया गया। मनाया गया। फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा धीमान ने तंबाकू उत्पादों के उपयोग पर रोक लगाने व इस्तेमाल न करने की सलाह दी। उन्होंने तम्बाकू से होने वाले नुक़सान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि डब्लूएचओ के मुताबिक दुनिया के करीब 125 देशों में हर साल करीब 5.5 खरब सिगरेट का उत्पादन होता है और एक अरब से ज्यादा लोग इसका सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों में महिलाओं को भी धूम्रपान करने की आदत है और धूम्रपान करने वालों का 10 फीसदी भारत में हैं। रेखा धीमान ने युवाओं को तंबाकू के सेवन से बचने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अपना आने वाला कल सुरक्षित रख सकें। इस दौरान युवाओं व छात्र-छात्राओ ने शपथ ली कि ना ही वे तंबाकू का सेवन करेंगे और लोगों को भी इसका सेवन करने के लिए जागरूक करेंगे।