भाजपा का घोषणा-पत्र केवल झूठ का पुलिंदा-रामनिवास सुरजाखेड़ा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भाजपा ने पिछले पांच वर्षों में केवल सामाजिक सौहार्द को खराब करने का काम किया है और अपनी विफलताएं छिपाने के लिए भाजपाई फिर से जुमलेबाजी कर जनता को बहकाने का काम कर रहे हैं। यह बात नरवाना हल्के से जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हल्के के गांव रसीदां, ढाबी टेकसिंह, पीपलथा, रेवर व नारायणगढ़ में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से नौकरियों का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा ने एमए व पीएचडी पास युवाओं को चपरासी लगाने का कार्य किया है, जबकि बाकि नौकरियां बैकडोर से अपने व आरएसएस के चहेतों को दी हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी के सत्ता में आने पर न केवल प्रत्येक परिवार में योगतानुसार एक-नौकरी दी देगी, बल्कि नौकरी से वंचित बेरोजगारों को सम्मानजनक भत्ता देगी। उन्होंंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात को मॉडल बताती है, वहां बिजली व सडक़ें 50 वर्ष बाद पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई हैं और भाजपा भयमुक्त प्रदेश बनाने का ढि़ंढोरा पीट रही है। उन्होनें कहा कि आने वाली 21 अक्तूबर को भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी और 24 अक्तूबर को इस पर मोहर लग जाएगी और प्रदेश मेें जेजेपी की सरकार आएगी।