हरियाणा

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा रही प्रत्याशी चयन यात्रा – प्रभा माथुर भिखेवाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा केवल जनता को गुमराह व परेशान करने वाली रही। यह बात कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रभा माथुर भिखेवाला ने प्रैस को जारी एक ब्यान के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह यात्रा आने वाले विधानसभा चुनावों में भावी प्रत्याशियों के जनाधार की जांच करने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि यात्रा में सरकारी मशीनरी व धन का पूरा अपव्यय किया गया। इतना ही नहीं न जाने कितने हरे पेड़ों की बलि ली गई। उन्होंने कहा कि जनता ने तो भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया था। प्रभा माथुर ने कहा कि चुनाव के समय राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा ने जनता को बहकाने का काम किया और जनता उनके बहकावे में आकर केंद्र की सत्ता दोबारा उनके हाथों में थमा दी। बेरोजगारी का ये परिणाम है कि कंपनियों कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जाति-पाति का जहर घोलकर हमारी वर्षों पुरानी भाई-भाई की परम्परा को तहस-नहस कर दिया और वही सरकार जनता से दोबारा आशीर्वाद लेना चाहती है। अब जनता जाग चुकी है तथा वर्तमान सरकार की असलियत को समझ चुकी है तथा आने वाले विधानसभा चुनावों में आशीर्वाद देने की बजाय सबक सिखाने का कार्य करेगी।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button