हरियाणा

भाजपा की पूर्व प्रत्याशी सन्तोष दनौदा ने दुकानदारों की सुनी समस्याएं

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

हलका नरवाना से भाजपा पार्टी की पूर्व प्रत्याशी सन्तोष दनौदा ने शहर के सर्राफा बाजार का दौरा किया। इस दौरान सन्तोष दनौदा सभी व्यापारियों व दुकानदारों से मिली। सन्तोष दनौदा ने दुकानदारों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और तुरंत प्रभाव से समस्या की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी को दी व दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। इस दौरान सन्तोष दनौदा ने सभी दुकानदारों भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए संगठन पर्व से अवगत करवाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्यता ग्रहण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी सबका साथ सबका विकास करने मेें विश्वास रखती है। इस मौके पर सरपंच पुरूषोत्तम शर्मा, जयभगवान गोयल, रमेश सोनी, शीशपाल शर्मा, दीवान सुभाष चंद सिंगला, महावीर मिस्त्री, नवीन, राजीव वर्मा, शुभम हालू व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button