हरियाणा

भाजपा नेताओं के पास जनता के सवालों का कोई जवाब नहीं : रामकिशन गुज्जर

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक रामकिशन गुज्जर ने अम्बाला लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वरूण चौधरी के पक्ष में हलका नारायणगढ़ के गांव लालपुर, फिरोजपुर काठ, टपरियां रुलदू, चाणसौली, बूढा खेड़ा, कल्याणा, जौली, शकरपुरा व नारायणगढ़ के वार्ड 1 व 14 में जनसभाएं की। रामकिशन गुज्जर व उनके भाई बिरेन्द्र सिंह गुज्जर का सभी गांवों में ग्रामीणों द्वारा फूलमालाएं डालकर व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। परविन्द्र काला निवासी गांव मिर्जापुर माजरा व दर्जनों अन्य लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिनका रामकिशन गुज्जर ने स्वागत करते हुए कहा कि सभी को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जायेगा। गुज्जर ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी सभी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान हो चुका है और भाजपा को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुका है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को जुमलेबाजों की गारंटियों पर विश्वास नहीं है। मतदाता भाजपा उम्मीदवारों से विभिन्न मुद्दों को लेकर सवाल कर रहे हैं लेकिन भाजपा नेताओं के पास जनता के सवालों का कोई जवाब नहीं है। भाजपा अपने साम्प्रदायिक एजंडे हिन्दू मुस्लिम पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही निर्धन परिवारों की एक महिला को प्रति वर्ष एक लाख रूपये दिये जायेंगे व केन्द्र सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। प्रदेश में वृद्धा अवस्था पेंशन 6 हजार रूपये प्रति मास, निर्धन परिवारों को 100 गज के प्लॉट पर दो कमरे बनाकर दिये जायेंगे, पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जायेगा व सरकारी कार्य के लिए शुरू की गई पोर्टल योजना को समाप्त कर दिया जायेगा। उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार वरूण चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

 

Back to top button