हरियाणा

सरकार ने पानी आपूर्ति दरों में बढोतरी कर जले पर नमक छिडकने का किया काम – होशियारी लाल शर्मा

सत्यखबर सिरसा (नेंसी लोहिया) – हरियाणा सरकार द्वारा पानी आपूर्ति की दरों में की गई भारी बढोतरी के बिरोध में आज कांग्रेसजनों ने सुभाष चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार द्वारा भेजे गए पानी के बिलों की होली जलाई। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता होशियारीलाल शर्मा ने किया।

होशियारी लाल शर्मा ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार की जनविरोध नीतिओ से प्रदेश की जनता प्रेशान हो चुकी अब खट्टर सरकार ने पानी आपूर्ति दरों में बढोतरी करके जले पर नमक छिडकने का काम किया है शर्मा ने कहा भीषण गर्मी के चलते एक तो पहले ही पानी की आपूर्ति अव्यवस्तिथ चल रही है और अब रेट बढऩे से लोगों के लिए अपनी जरुरतों के मुताबिक भी पानी इस्तेमाल कर पाना दुर्भर हो गया है।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

शर्मा ने मांग की कि सरकार पानी आपूर्ति बढ़ाई गई दरों को तुरंत प्रभाव से वापस ले। ताकि लोगों को राहत मिल सके। शर्मा ने कहा पेयजल व पानी आपूर्ति की दरों में की गई बढ़ौतरी को वापिस लिया जाए और पानी आपूर्ति पहले की दरों पर सुनिश्चित करवाई जाए, ताकि आम गरीब, मजदूर, आदमी को अपनी पानी संबंधी जरुरतों को पूरा करने में राहत मिल सके।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button