हरियाणा मे एडमिशन के लिए आज रात 12 बजे खत्म हो जाएगी आनलाईन आवेदन प्रक्रिया
सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – यूजी में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के पास कॉलेज में मात्र एक दिन ऑनलाइन आवेदन के शेष रह गया है। 8 जून से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के लिए 28 जून आधी रात तक दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। उच्चत्तर शिक्षा विभाग का पोर्टल धीमी गति से चलने के कारण विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने में समस्या आई।
गुरुवार को भी दिन में कई बार पोर्टल धीमी गति से चलता रहा, जिस कारण आवेदक विद्यार्थी परेशान रहे। जानकारी के अनुसार वेरिफाई किए जा रहे आवेदनों में से ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। दाखिले संबंधी जानकारी के लिए विद्यार्थी उच्चत्तर शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 18001802038, 18001802875 से सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जानकारी ले सकते हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन हेल्प डेस्क द्वारा दाखिले से संबंधित समस्याएं पूछ सकते हैं। इसके साथ ही वे ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड कर अपनी गलतियों को ठीक करवा सकते हैं।
कालेजो मे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 29 तक होगा।
अगले दो दिन विद्यार्थियों की धीमी गति से पोर्टल चलने से समस्या बढ़ सकती है, क्योंकि 29 जून तक यूजी कक्षा के विद्यार्थियों की डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन होगी। इसके साथ ही 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया चलती रहेगी।