हरियाणा

भाजपा प्रत्याशी संतोष दनौदा का गांव दनौदा के चबूतरे पर पहुंचने पर किया स्वागत

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप) :-

Haryana
Haryana : हरियाणा में जेई और मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, 25000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

भारतीय जनता पार्टी से सन्तोष दनौदा को विधानसभा नरवाना से उम्मीदवार घोषित करने पर सन्तोष दनौदा, गांव दनौदा कलां में बिनैन खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर पहुंची। चबूतरे पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने सन्तोष दनौदा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान दनौदा कलां व दनौदा खुर्द के सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सन्तोष दनौदा को नरवाना विधानसभा से भारी जीत विश्वास दिया। दनौदा कलां के सरपंच पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि भाजपा ने जो विश्वास सन्तोष दनौदा पर जताया है, गांव दनौदा उसका तह-दिल से स्वागत करता है और पूरा दनौदा गांव सन्तोष दनौदा का समर्थन करता है व विश्वास दिलाता है कि पूरे गांव की 36 बिरादरी एकजुट होकर सन्तोष दनौदा को विजयी बनाएंगे। इस अवसर पर भगत, भगवानदास, नसीब दनौदा, पालाराम, अनिल जिंदल, मनदीप चहल, जोरा सिंह बडनपुर, सुभाष, अनिल टंडन, बलजीत, ओमप्रकाश, बलवान, रामनिवास आदि मौजूद थे।

देश में आसमान से बरसेगी आग, अप्रैल-जून में सामान्य से अधिक पड़ेगी गर्मी
Heat Wave: देश में आसमान से बरसेगी आग, अप्रैल-जून में सामान्य से अधिक पड़ेगी गर्मी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Back to top button