हरियाणा

भाजपा सरकार कर रही है लोगों को बहकाने का काम – दिग्विजय चौटाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने बुधवार को नरवाना हल्के के दर्जन भर गांवों का दौरा किया और 25 सितंबर को देवी लाल के सम्मान दिवस के अवसर महम में आयोजित होने वाली रैली का न्यौता दिया। दिग्विज चौटाला ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि इस बार दोबारा यह सीट भीमराव अंबेडकर, चौ. देवीलाल, कांशीराम की सोच पर मोहर लगाकर जेजेपी-बीएसपी गठबंधन के पक्ष में होगी। आज प्रदेश में बदलाव की लहर और जिस प्रकार भाजपा ने समाज के ताने-बाने को डंसने का काम किया है। उसका जवाब प्रदेश की जनता आने वाने विधानसभा चुनाव में देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को बहकाने का काम कर रही है। भाजपा के नेता जहां 75 पार की बात कर रहे हैं, वहीं प्रदेश की जनता भाजपा को प्रदेश से बाहर करने का मन बना चुकी है। दिग्विजय चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आर्शीवाद यात्रा को अंहकार से लबालब बताया। दिग्विजय चौटाला ने कलौदा, भिखेवाला, सच्चा खेड़ा, बडनपुर, सैंथली, जाजनवाला आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान कई ग्रामीणों ने जेजेपी में अपनी आस्था जताकर सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मियां सिह सिहाग, सत्यवान मांडी, बिट्टू नैन, रंगीन, सतबीर उझाना, बलराज दनौदा, जियालाल, अमर लोहचब, रघबीर दनौदा, अनिल गोयत, चरणजीत मिर्धा, पवन मोर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button