हरियाणा

भारत स्कूल धरौदी मेंं पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गरमी के बढ़ते प्रकोप व ग्लोबल वार्मिंग के कारण पैदा हो रहे खतरे को भांपते हुए लोगों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प उठाया है, ताकि आने वाले पीढिय़ों का भविष्य सुरक्षित रखा जा सके। भारत स्कूल, धरौदी के प्रबंधक सतीश कुमार ने कहा कि लोग अपनी सुविधा के लिए लगातार पेड़ों का ह्रास करते जा रहे हैं, लेकिन बदले में पेड़ नहीं लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ों से मनुष्य को ऑक्सीजन, छाया, लकड़ी के साथ-साथ अन्य औषधियां भी प्राप्त हो रही हैं। लेकिन पेड़ों की घटती संख्या के कारण मनुष्य को सांस लेने में कठिनाई हो रही है और लोग असमय मौत के आगोश मेें चले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य को पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि पानी के घटते स्तर को ऊपर लाया जा सके और पशुओं के साथ-साथ मनुष्यों की आयु लंबी की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button