हरियाणा
मलेरिया रोधी मास के तहत दी स्वास्थ्य संबंधी बचाव की जानकारी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य निरीक्षक डा. सत्यवान के नेतृत्व में टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों में लोगों को मलेरिया, डेंबू, चिकनगुनिया के कारण, लक्षण व बचाव की जानकारी दी। डा. सत्यवान ने बताया कि जून मास मलेरिया रोधी के तौर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर रविवार को ड्राई डे मनाना चाहिए, जिसके तहत टंकी, कूलर आदि के पानी को खाली करके साफ करके सूखा देना चाहिए। डा. सत्यवान ने बुखार पीडि़तों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाने के लिए कहा, ताकि समय रहते बीमारियों पर काबू पाया जा सके। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि अपने आसपास पानी एकत्रित न होने दें, खड़े पानी में तेल डाल दें, छतों पर पड़े टूटे बर्तन, टायर, कबाड़ आदि को उठा दें, पूरी बाजू के कपड़े पहनें व मच्छरदानी का प्रयोग करें।