महम विधानसभा से भाजपा की टिकट के दावेदार बलराज कुंडू व शमशेर खरखड़ा के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – महम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दो नेता शमशेर खरखड़ा व बलराज कुंडू के समर्थक एक बार फिर आमने सामने हो गए और भाजपा की महम विधानसभा क्षेत्र की कार्यकर्ता मीटिंग में एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। यही नही यह सब कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में हुआ। आखिर धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए कहा कि टिकट देना उनके हाथ में है, वे उस कमेटी के मेंबर है। तुम्हारे कहने से टिकट नही मिलेगी। मीटिंग का माहौल खराब ना करें। इससे पहले भी मुख्यमंत्री खट्टर की रैली में इन दोनों नेताओं के कार्यकर्ताओं की बीच मारपीट तक कि नौबत आ चुकी है।
महम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की टिकट के लिए जिला परिषद के चैयरमैन बलराज कुंडू व भाजपा नेता शमशेर खरखड़ा के बीच इस कद्र कसमकस है कि जिस भी कार्यक्रम में ये दोनों अपने समर्थकों के साथ आते हैं वहां हंगामा हो जाता है। आज भी महम विधानसभा क्षेत्र के कस्बे लाखनमाजरा में भाजपा के सदस्यता अभियान की बैठक थी, जिसमें प्रदेश के कृषिमंत्री ओमप्रकाश धनखड़ पहुंचे थे। वहां बलराज कुंडू व शमशेर खरखड़ा भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। अचानक स्थिति ये बन गई कि दोनों के समर्थकों ने अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। स्थिति ये हो गई लोगों को शांत करवाने के लिए बीच बचाव करना पड़ा। ये समर्थक धनखड़ के सामने लोकसभा चुनाव को लेकर शिकायत करते नजर आए। इस दौरान शमशेर खरखड़ा ने मंच पर खड़े हो कर कहा कि पार्टी को सब पता है कि किसने क्या किया है।
आखिर स्थिति को देखते हुए धनखड़ को मंच पर आना पड़ा और उन्होंने कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए कहा कि चाहे कोई कार्यक्रम हो आपस मे भिड़ जाते हो, ऐसा सहन नही होगा। सीएम के कार्यक्रम में भी ऐसा ही हुआ था। तुम पार्टी को तोड़ने का काम कर रहे हो। महम विधानसभा चुनाव के लिए किसको टिकट मिलेगी वह मैं तय करूंगा, मैं उस कमेटी का सदस्य हूं, तुम्हारे कहने से टिकट नही मिलेगी। कुंडू व शमशेर को हमने नेता बनाया है। नेताओं के चक्कर मे ना पड़ें, कमल के फूल को ध्यान में रखें।